जिला स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव 22 को
जगदलपुर 20 दिसंबर(हि.स.)। गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव योजना नियम वर्ष 2005 अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की पारंपरिक लोककला यथा लोकगीत, लोकगायन, लोकनृत्य (जैसे पंथी नृत्य पंडवानी, भरथरी परंपरागत लोक वाद्य) आदि में लोक कलाकारों के प्रतिभा की पहचान करना तथा कलाकारों की प्रतिभा को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित एवं विकास करने के उद्देश्य से संचालित है।
उक्त संबंध में जिला स्तरीय प्रतियोगिता 22 दिसंबर को समय प्रात: 10 बजे से बादल संस्था आसना, जगदलपुर में किया जाएगा। पारंपरिक लोककला यथा लोकगीत, लोकगायन, लोकनृत्य (जैसे पंथी नृत्य पंडवानी, भरथरी परंपरागत लोक वाद्य) आदि विषयों से संबंधित जो भी समूह अथवा कलाकार इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वे अपना पंजीयन 21 दिसंबर 2023 तक संबंधित विकासखण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत अथवा कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास में करवाकर प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।