जिला न्यायाधीश ने की जिला जेल का निरीक्षण
बेमेतरा, 9 मई (हि.स.)। जिला न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा गुरुवार को जिला जेल बेमेतरा का निरीक्षण किया गया एवं बंदियों से सवांद कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं व सुरक्षाओं के बारे में जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही कैदियों को मिलने वाले भोजन एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिला जेल से संबंधित इन्फास्ट्रक्चर, जेल की क्षमता, निरुद्ध बंदियों के लिए वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुलाकात करने एवं न्यायालय पेशी में उपस्थित होने के संबंध में समीक्षा की गयी।
इसके अलावा जिला न्यायाधीश द्वारा जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया और कैदियों को उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा के बारे में तथा उनके खान-पान, प्राप्त होने वाले मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति से संबंधित जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की सचिव निधि शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 01 की उपस्थिति रही तथा साथ ही जेल अधीक्षक दिनेश ध्रुव, लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम चीफ दिनेश तिवारी, डिप्टी चीफ मोतीलाल वर्मा तथा पैरालीगल वॉलिन्टियर्स भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।