लोकसभा चुनाव : कलेक्टर सिंह पाती लेकर साहित्यकार विनोद शुक्ल और पद्मश्री मदन सिंह चौहान के निवास पहुंचे
रायपुर, 3 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह मतदाताओं को कलेक्टर की पाती देकर मतदान का आग्रह कर रहे हैं। आज शुक्रवार को कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद शुक्ल के घर पहुंचे।
कलेक्टर के घर पहुंचने पर शुक्ल ने खुशी जाहिर की। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ सिंह ने शुक्ल को पीला चावल और कलेक्टर की पाती दी। जिला परियोजना अधिकारी निशा मिश्रा ने उनके माथे पर टीका लगाया और कलेक्टर ने उन्हें आई एम वोटर का बैच लगाया। इस अवसर पर कलेक्टर और जिला प्रशासन के इस पहल की सराहना की और कहा कि निश्चित ही यह पहल लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगी।
कलेक्टर पद्मश्री मदन सिंह चौहान के निवास पर भी पहुंचकर पीला चावल और आमंत्रण पत्र दिया। साथ ही कलेक्टर ने उन्हें बैच लगाकर मतदान करने का आग्रह किया। कलेक्टर के घर पहुंचने पर चौहान ने खुशी जाहिर की। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, एडीएम देवेंद्र पटेल, एसडीएम नंद कुमार चौबे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।