जगदलपुर : जिला अधिवक्ता संघ का नामांकन 13 से, 20 दिसंबर को होगा मतदान

जगदलपुर : जिला अधिवक्ता संघ का नामांकन 13 से, 20 दिसंबर को होगा मतदान
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : जिला अधिवक्ता संघ का नामांकन 13 से, 20 दिसंबर को होगा मतदान


जगदलपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिला अधिवक्ता संघ जगदलपुर के पदाधिकारी का वर्ष 2023-24 के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा। अधिवक्ता संघ की हुई आमसभा के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। नए चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर 11 दिसंबर तक दावा आपत्ति मांगी गई है। दावा-आपत्तियों पर सुनवाई 12 दिसंबर को 02 बजे तक की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र 13 और 14 दिसंबर को सुबह 11 से शाम 04 बजे तक लेकर जमा किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 14 दिसंबर को शाम 05 बजे होगी। 15 दिसंबर को 11 से 02 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 15 दिसंबर को 02 से 04 बजे के बीच होगा। मतदान 20 दिसंबर को सुबह 11 से 04 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के 01 घंटे बाद मतगणना की जाएगी और देर रात नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। पूर्व में नामांकन भर चुके प्रत्याशियों को नए सिरे से नामांकन भरना जरूरी होगा इनसे सुरक्षा निधि नहीं ली जाएगी, पूर्व में नामांकन भर चुके प्रत्याशी यदि चुनाव में भाग नहीं लेना चाहते तो वह 14 दिसंबर तक आवेदन देकर सुरक्षा निधि की वापसी की मांग कर सकेंगे। यह राशि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के एक सप्ताह के भीतर वापस कर दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story