लोकसभा चुनाव: बस्तर लोकसभा के पुलिस प्रेक्षक ने शांतिपूर्ण और सुरक्षित निर्वाचन के लिए की कलेक्टर से चर्चा
कोण्डागांव 29 मार्च (हि.स.) । लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए बस्तर लोकसभा हेतु पुलिस प्रेक्षक के रूप में नियुक्त राम किसुन ने शुक्रवार को जिला कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के साथ शांतिपूर्ण और सुरक्षित निर्वाचन सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा की। इसके साथ उन्होंने व्यय अनुवीक्षण एवं मीडिया मॉनिटरिंग कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने व्यय अनुवीक्षण हेतु बनाये गए दलों से चर्चा करते हुए प्रत्येक व्यय पर कड़ी निगरानी रखने एवं उड़नदस्ता दलों तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों पर सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्टर कुणाल दुदावत से उड़नदस्ता दलों एवं स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों पर चर्चा करते हुए उनकी स्थिति तथा कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। जहां कलेक्टर द्वारा दलों की गयी कार्यवाहियों की जानकारी दी गयी। पुलिस प्रेक्षक द्वारा मीडिया मॉनिटरिंग हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित केंद्र पहुंच उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए सतत निगरानी करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अजय कुमार उरांव, एसडीएम निकिता मरकाम, तहसीलदार मनोज रावटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।