कोरबा विधायक व मंत्री लखन लाल देवांगन के रक्षाबंधन की चर्चा जोरों पर..लगी महिलाओ की भीड़
कोरबा, 19 अगस्त (हि. स.)। कोरबा जिले में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि रक्षाबंधन पर इस बार भी भद्रा का साया होने के कारण रक्षा सूत्र बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:32 बजे के बाद से देर रात तक का है। बहनों को भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए मुहूर्त का इंतजार है तो दूसरी तरफ कोरबा के विधायक और प्रदेश के मंत्री लखन लाल देवांगन के रक्षाबंधन की चर्चा हो रही है। उनके सरकारी बंगले में महिलाओं का रेला उमड़ा हुआ है जो रक्षा सूत्र बांधकर उपहार ले रही हैं। इससे पहले कोरबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा इस परंपरा की शुरुआत की गई थी। वे अब भूतपूर्व मंत्री हो चुके हैं लेकिन उनके अंदाज और तर्ज पर भाजपा विधायक लखन लाल देवांगन बहनों से राखी बंधवाने की परंपरा को कायम रख रहे हैं। लखन लाल देवांगन का उनके राजनीतिक कैरियर में बतौर विधायक और मंत्री यह पहला रक्षाबंधन का सामूहिक आयोजन है। लखन लाल देवांगन का रक्षाबंधन पहली बार है लेकिन आयोजन का तौर-तरीका, उपहार देने का सलीका जयसिंह अग्रवाल की तरह ही है, जिसकी नगर खासकर कांग्रेसियों में चर्चा है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।