बेमेतरा : नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला न्यायाधीश द्वारा की गई चर्चा

बेमेतरा : नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला न्यायाधीश द्वारा की गई चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
बेमेतरा : नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला न्यायाधीश द्वारा की गई चर्चा


बेमेतरा, 12 फ़रवरी (हि.स.)। इस वर्ष के प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 09 मार्च को किया जाना है। अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में अधिवक्ता संघ साजा के अध्यक्ष मूलचंद शर्मा एवं साथी अधिवक्तागण के साथ उमेश कुमार उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा, जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा एवं अंकिता मुदलियार, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2/अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति साजा, ने बैठक की।

बैठक में नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिवक्तागण के साथ चर्चा की। अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश, बृजेन्द्र कुमार शास्त्री ने चर्चा के दौरान अधिवक्तागण से सतत् रूप से प्रकरणों का पर्यवेक्षण कर अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करने में सहयोग प्रदान करने कहा। अध्यक्ष ने कहा लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में बीएसएनएल, विद्युत विभाग, नगर निगम, बीमा कंपनी बैंक से प्राप्त प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। चेक बॉउन्स, भरण-पोषण एवं अन्य राजीनामा योग्य, दाण्डिक प्रकरणों का निराकरण किया जाना है।

पूर्व लोक अदालत की भांति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किये जाने के संबंध में चर्चा की गई और तहसील न्यायालय में पैरवी करने वाले अधिवक्तागण से खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे के मामले, वारिसों के मध्य बटवारें, विक्रय पत्र, दानपत्र, वसीयत नामा आदि के आधार पर नामांतरण के मामलों आदि का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से करने कहा है।

जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा ने कहा कि-अदालत में किसी पक्षकार की न हार होती है, न जीत होती है। सौहार्दपूर्ण तरीके से पक्षकारों के मध्य आपसी मनमुटाव को समाप्त कर प्रकरणों का निराकरण राजीनामा के आधार पर किया जाना चाहिए, जिसमें अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उक्त नेशनल लोक अदालत पूरे देश में आयोजित किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय बेमेतरा के साथ-साथ तालुका न्यायालय साजा में भी आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में पुरुषोत्तम चौबे, विनोद शर्मा, एके वैष्णव, मनोज पंडित, गोकुल सिंह राजपूत, मनोज वर्मा, मनोज राजपूत, योगेन्द्र चंदेल, दिनेश साहू, अजय देवांगन की उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story