चलने-फिरने में अक्षम दिव्यांग बालक को मिला घरौंदा में बसेरा
रायपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की जन चौपाल में सोमवार को शारीरिक शिथिलता की वजह से चलने-फिरने में पूरी तरह से अक्षम दिव्यांग बालक और उनके परिजनों ने मुलाकात कर बालक के पुनर्वास का अनुरोध किया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने विस्तार से बालक से बात की। यह बालक पूर्व में माना स्थित शासकीय बहुविकलांगता पुनर्वास केन्द्र में निवासरत था, किन्तु निर्धारित आयु संबंधी अड़चनों के कारण आगे इस बच्चे को उक्त केन्द्र में रखे जाने में समस्या आ रही थी।
कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली एवं इस बच्चे के तत्काल पुनर्वास किए जाने एवं केन्द्र व राज्य शासन की उपयोगी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया। बालक के परिजनों की सहमति से कलेक्टर के निर्देश पर बच्चे को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित संस्था “घरौंदा“ में रहने की तत्काल सुविधा मिली। जन चौपाल की उनकी पहली सुनवाई में ही सुविधा सुलभ हो जाने पर बच्चे की माँ विभा देवी ने त्वरित व्यवस्था के लिए कलेक्टर के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।