जांजगीर: बलौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा दिव्यांगता जांच शिविर, 178 आवेदन प्राप्त
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 23 फरवरी (हि. स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिले के बलौदा विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त रूप से लगाए गए दिव्यांगता जांच शिविर में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, हेल्थ किट, उपकरण, व्हीलचेयर का वितरण किया। उन्होंने शिविर के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड पंजीयन के लिए एवं ब्लॉकस्तरीय मेगा दिव्यांग शिविर के माध्यम से शत प्रतिशत स्कूली विद्यार्थियों का प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। शिविर में 178 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें पात्रतानुसार स्कूल विद्यार्थियों का प्रमाणीकरण करते हुए प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और आयुष्मान कार्ड के लिए लगाए जा रहे शिविर में सभी पात्र हितग्राहियों का कार्ड बनाया जाए और इससे स्वास्थ्य के लिए मिलने वाली सुविधा का लाभ हितग्राही उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है। इनमें महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य योजनाओं से जुड़े श्रमिकों का पंजीयन करते हुए श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ श्रमिक आसानी से उठा सके। इस दौरान शिविर में कलेक्टर ने चंद्रशेखर, नीलिमा कंवर, कुमारी मनिश्वरी, मानसी देवांगन, फूलबाई, प्रहलाद, साधना कैवर्त, अली शाह, अरवी शुक्ला, हरीश को विभिन्न उपकरण का वितरण किया।
शिविर में अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित, बहुविकलांग, मानसिक विकलांग, मूकबधिर सहित अन्य दिव्यांग व्यक्तियों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर छिकारा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों दी जाने वाली सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष नम्रता राठौर, कन्हैया राठौर, ओंकार सिंह, डीएमसी आर के तिवारी, अनिल जगत, डीपीएम उत्कर्ष तिवारी सहित बीईओ, बीएमओ, एसडीएम अकलतरा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बीआरसी बलौदा में किया पौधरोपण
कलेक्टर आकाश छिकारा बलौदा के बीआरसी भवन पहु्ंचे। इस दौरान उन्होंने बीआरसी कक्षों का निरीक्षण किया और संबंधितों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने बीआरसी परिसर में लाल चंदन का पौधा भी रोपा। उन्होंने बीआरसी भवन में लगाये गए विभिन्न प्रजातियों के पौधे एवं बागवानी की प्रशंसा भी की। इस दौरान डीएमसी राजकुमार तिवारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।