कोरबा: शास. इ.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का किया गया आयोजन
कोरबा, 6 दिसम्बर (हि. स.)। शास. इ.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा की रेडक्रास सोसायटी एवं दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन प्रतिवर्षानुसार किया गया।
महाविद्यालय में दिव्यांग प्रकोष्ठ की स्थापना 2016 में तत्कालीन प्राचार्य डाॅ. सक्सेना की प्रेरणा से की गयी थी। तभी से प्रतिवर्ष महाविद्यालय में प्रवेशित दिव्यांग छात्र/छात्राओं को चिन्हांकित करके उन्हें शासन द्वारा स्वीकृत दिव्यांग हितार्थ योजनाओं की जानकारी दी जाती है। उन्हें छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया जाता है। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए एक मेंटर प्राध्यापक नियुक्त किया जाता है जो उन्हे मार्गदर्शन देते हैं उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं। महाविद्यालयीन प्राध्यापकों के स्वैच्छिक दान राशि से “दिव्यांग हितार्थ कोष“ है जिसकी राशि उनके अध्ययन अध्यापन हेतु व्यय की जाती है। महाविद्यालय को दिव्यांग फ्रेडली बनाया गया है। रैंप का निर्माण किया गया है प्रत्येक कक्षा में प्रथम पंक्ति उनके लिए आरक्षित है। उनके लिए प्रथक प्रसाधन हैं। महाविद्यालय अपने इन छात्र/छात्राओं की असीम ऊर्जा से अभिप्रेरित है, इन्हें “चमकते सितारे“ के नाम से पुकारते हैं।
प्राचार्य डाॅ. साधना खरे ने अपने उद्बोधन में चमकते सितारों को अपने श्रम और योग्यता से सफलता के मुकाम पर पहुंचने का आह्वान किया। उनमें असीम कौशल है उससे जीवन के कठिन रास्तों को हौसले से पार करने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी, साथ ही स्मृति स्वरूप छात्र शक्ति का परिचायक पेन देकर सम्मानित किया। चमकते सितारों को आज अपने मेंटर प्राध्यापकों से मिलवाया गया।
श्याम कुमारी, मृत्युंजय, अभिषेक, प्रतिभा, करुणा, मनीषा, प्रकाष को क्रमषः डाॅ. दुबे , डाॅ कंवर, कुन्दन आनंद, शुभम ढोरिया, रमेश मौर्य, कल्पना कंवर ने तुलसी के पौधे भेंट किये। कार्यक्रम के अंत में रेडक्राॅस सोसायटी की संयोजक अमोला कोर्राम ने उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं प्राध्यापको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अवन्तिका कौषिल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. आरबी शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा साहू, डाॅ. एसके गोभिल व श्याम सुन्दर तिवारी ने उपस्थित होकर छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।