जगदलपुर : दिव्यांग छात्रों के प्रमाणीकरण शिविर में 156 को दिव्यांग प्रमाण पत्र किया जारी
जगदलपुर, 08 फरवरी (हि.स.)। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा योजनान्तर्गत कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान तथा जिला मिशन समन्वयक अखिलेश मिश्र के मार्गदर्शन में जिले के कक्षा पहली से 12वीं तक अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों का प्रमाणीकरण एवं चिन्हांकन शिविर आज गुरुवार को जिला महारानी अस्पताल परिसर जगदलपुर में संपन्न हुआ। जिसमें कक्षा पहली से 12वीं तक के अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं का चिन्हांकन और दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड के लिए फार्म भरे गए। जिला मेडिकल बोर्ड के सदस्यों के द्वारा 156 छात्रों का दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये। इन सभी के यूडीआईडी फार्म तैयार किए गए तथा 19 छात्रों को अस्पताल में उपचार हेतु रेफर किया गया।
आंकलन शिविर में कुल 175 दिव्यांग छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक गण एवं शिक्षक गण सहित कुल 350 लोग शिविर में शामिल हुए। शिविर में विशेषज्ञों द्वारा उनके आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण का चिन्हांकन किया गया। जिला संसाधन की टीम द्वारा दिव्यांग छात्रों को थेरेपी के बारे में जानकारी प्रदाय की गई। उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला मेडिकल बोर्ड और समाज कल्याण विभाग का सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में समावेशी शिक्षा प्रभारी राजेश त्यागी एवं सभी विकासखण्ड के बीआरपी समावेशी शिक्षा द्वारा विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।