सोरिद तालाब में पसरी गंदगी, सफाई की मांग
धमतरी,11 नवंबर (हि.स.)। सोरिद वार्ड स्थित नया तालाब की स्थिति बद से बदतर हो चली है इसके चलते वार्डवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तालाब की नियमित सफाई नहीं होने के कारण तालाब में गंदगी पसर गई है। वार्डवासियों ने नया तालाब की जल्द से जल्द सफाई की मांग की है, ताकि इस तालाब का बेहतर उपयोग हो सके।
धमतरी शहर के सोरिद वार्ड में नया तालाब स्थित है। इस तालाब का उपयोग वार्डवासी निस्तारी के लिए करते हैं। तालाब की नियमित सफाई नहीं होने के कारण तालाब में गंदगी पसर गई है। दुर्गा अष्टमी, गणेश पक्ष के बाद मूर्तियों का विसर्जन भी यहां किया जाता है। तालाब की नियमित सफाई नहीं हो पाती। वार्ड के नन्द किशोर यादव, धनेश यादव, रामजीवन यादव, महेन्द्र यादव ने बताया कि तालाब की सफाई को लेकर बेहतर प्रयास नहीं किया जाता है। मूर्ति विसर्जन के बाद भी महीनाें तक अवशेष तालाब के ऊपर तैरते रहते हैं, जिसे नहीं निकाला जाता। आसपास खरपतवार भी उग गए हैं, जिसके कारण तालाब में जिंदगी फैली हुई है। तालाब के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाए जाने की आवश्यकता है ताकि तालाब का पानी साफ रहे। तालाब की नगर निगम द्वारा तालाब की नियमित सफाई नहीं किए जाने के कारण तालाब में गंदगी होने लगी है। यदि इसका बेहतर ढंग से रखरखाव किया जाता है तो तालाब का पानी 12 महीने साफ सुथरा रहेगा और लोगों को निस्तारी में भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वार्ड पार्षद रितेश नेताम ने बताया कि तालाब की सफाई को लेकर नगर निगम को आवेदन दिया गया है। बहुत जल्द ही तालाब की सफाई की जाएगी। मालूम कि सोरिद के नया तालाब सोरिद वार्ड के साथ ही साथ जोधापुर वार्ड के लोग भी निस्तारी के लिए पहुंचते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।