रायपुर : न्यू दिल्ली स्वीट्स के किचन में गन्दगी मिलने पर दस हजार रुपये का जुर्माना
रायपुर, 22 नवंबर (हि. स.)। नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर नगर निगम जोन 9 एवं नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज बुधवार को राजधानी के शंकर नगर में न्यू दिल्ली स्वीट्स में आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां किचन में गन्दगी पायी गयी। संबंधित दुकान के संचालक को तत्काल दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।