बीजापुर : तोयानाला के पास से डायरेक्शनल पाइप बम व टिफिन बम बरामद
बीजापुर, 28 फरवरी (हि.स.)। जिले के थाना तर्रेम क्षेत्र अंतर्गत चिन्नागेलूर से सीआरपीएफ कोबरा व एसटीएफ का संयुक्त बल बुधवार को सर्चिंग पर निकली हुई थी। इसी दौरान चिन्नागेलूर व गुंडेम के बीच तोयानाला के पास पगडंडी में नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया डायरेक्शनल पाइप बम व टिफिन बम को सजगता से सुरक्षित तरीके से बरामद कर उसे मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है। जवानों की सुझबूझ से नक्सलियों के मंसूबों पर एक बार फिर से पानी फिर गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।