कांकेर : गैंद सिंह महाविद्यालय के दिनेश का राज्यस्तरीय एथलेटिक्स के लिए हुआ चयन
कांकेर, 11 दिसंबर (हि.स.)। शासकीय वीर गैंद सिंह महाविद्यालय पखांजूर के विद्यार्थी दिनेश नुरूटी ने सेक्टर स्तरीय एथलेटिक्स में जबदस्त प्रदर्शन करने पर उनका राज्यस्तर के लिए चयन किया गया है। क्रीड़ा अधिकारी रघुवर सिंह ध्रुव ने बताया कि 11 से 12 दिसंबर को साइंस कॉलेज बिलासपुर में दिनेश नुरूटी राज्यस्तरीय एथलेटिक्स में शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर का प्रतिनिधित्व कर रहा है। इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय पखांजूर के प्राचार्य डीएल बढ़ाई और समस्त महाविद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है ।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।