कोरबा : दिनेश नाग ने जिला पंचायत सीईओ का पदभार ग्रहण किया
कोरबा, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में अपर कलेक्टर के रूप में सेवा दे रहे दिनेश कुमार नाग ने शासन द्वारा जारी आदेश के तहत आज मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ के रूप में पदभार ग्रहण किया। श्री नाग ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। अपर कलेक्टर के रूप में कार्य कर रहे श्री नाग यहाँ के अनेक अधिकारियों से परिचित है। वे एक कुशल अधिकारी होने के साथ मिलनसार और व्यवहारिक तथा शांतिप्रिय अधिकारी है। अपनी विशिष्ट छवि की वजह से ज्यादातर अधिकारी-कर्मचारी के बीच लोकप्रिय होने के साथ चर्चा में बने रहते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।