जगदलपुर : डीआईजी ने ली 41 वीं दीक्षान्त परेड की सलामी, 148 जवान हुए शामिल
जगदलपुर,25 नवम्बर(हि.स.)। पुलिस प्रशिक्षण शाला जगदलपुर का 41 वीं दीक्षान्त परेड समारोह पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रदेश के विभिन्न वाहिनियों के 148 प्रशिक्षित जवान सम्मिलित हुए। इस प्रशिक्षण सत्र में आरक्षक ट्रेड क्रमांक 1061 महाराणा प्रताप सिंह वाहिनी छसबल रायगढ़ को प्रथम व आरक्षक ट्रेड क्रमांक 226 सतीश ठाकुर सीटीजेडब्लू कॉलेज कांकेर को द्वितीय पुरस्कार के तहत प्रमाण-पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया। सत्र में उत्तम अनुशासन के लिये आरक्षक ट्रेड क्रमांक 806 संजय कुमार 13 वीं वाहिनी बांगों कोरबा को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने अपने उद्धबोधन में प्रशिक्षित आरक्षकों को कर्तव्य के प्रति समर्पण एवं सेवा भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि यह संस्था नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को दृष्टि में रखकर वर्ष 1993 में स्थापित की गई थी और स्थापना के उद्देश्य के अनुरूप यह संस्था विगत वर्षों से उत्तरोत्तर प्रगति करते हुए पुलिस विभाग में भर्ती हुये जिला पुलिस बल एवं छसबल के पुलिस जवानों को बेहतर प्रशिक्षण देते आ रही है।
उन्होने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करना अथवा किसी कार्य विशेष के प्रति प्रशिक्षित होना उस कार्य को बेहतर तरीके से करने के प्रति प्रोत्साहित करती है और यह आत्मविश्वास विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में जवानों को बेहतर सेवा हेतु प्रेरित करती है। किसी भी स्थान पर पदस्थापना के दौरान प्रशिक्षण से प्राप्त बौद्धिक ज्ञान, शारीरिक क्षमता व हथियारों की विभिन्न प्रकार की सीख जवानों को मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक दृष्टि से मजबूत करना इस प्रशिक्षण का मुख्य उददेश्य है। जिससे किसी भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पदस्थापना की जाती है तो समाज के उत्थान सहित भयमुक्त समाज बनाने में जवानों की महती भूमिका होगी। संस्था प्रमुख एमआर. मंडावी द्वारा प्रशिक्षित जवानों एवं प्रधान आरक्षकों को शपथ ग्रहण करवाया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।