धमतरी में तेज गर्जना के साथ बूंदाबांदी, लोगों को गर्मी से मिली राहत

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी में तेज गर्जना के साथ बूंदाबांदी, लोगों को गर्मी से मिली राहत


धमतरी, 7 अक्टूबर (हि.स.)।वर्षा ऋृतु की विदाई के बाद तेज धूप पड़ रही थी, जिससे लोग बेहाल होने लगे थे। सात अक्टूबर की शाम मौसम अचानक बदला। तेज गर्जना के साथ बूंदाबांदी हुई इससे गर्मी से बेहाल रहे लोगों को राहत मिली।सात अक्टूबर को मौसम में परिवर्तन दिखा। दोपहर को तापमान का पारा 32 डिग्री रहा। जबकि शाम को आंधी-तूफान और तेज गर्जना के साथ बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों ने थोड़ी राहत ली।

अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह से अलसुबह व शाम को अंचल में गुलाबी ठंड का अहसास शुरू हो जाता है, लेकिन इस साल पहली बार अक्टूबर माह में मार्च माह की तरह भारी गर्मी और उमस बना हुआ है। गर्मी के कारण घरों और संस्थानों में 24 घंटे पंखा, कूलर व एसी बंद नहीं हो पा रहा है। इसके बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं है। पिछले तीन दिनों तक तो तापमान का पारा 34 डिग्री पार हो चुका था। लोग पसीना से तरबतर हो रहे हैं। छतरी व स्कार्फ पहनकर चल रहे हैं। गर्मी जैसा मौसम बना हुआ है। दोपहर लोग गर्मी और उमस से हलकान रहे, लेकिन शाम को अचानक मौसम में परिवर्तन दिखा। भारी गर्जना और आंधी-तूफान के साथ अंचल में हल्की वर्षा हुई। वनांचल समेत कई जगहों पर धान फसल की कटाई शुरू हो गई है। अर्ली वेरायटी लेने वाले करीब अधिकांश किसानों के खेतों में फसल पककर तैयर हो रही है। ऐसे समय में तेज गर्जना और हल्की बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story