धमतरी : शहर के पांच केन्द्रों में हुई पीएटी-पीवीएटी की प्रवेश परीक्षा

धमतरी : शहर के पांच केन्द्रों में हुई पीएटी-पीवीएटी की प्रवेश परीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : शहर के पांच केन्द्रों में हुई पीएटी-पीवीएटी की प्रवेश परीक्षा


धमतरी 9 जून (हि. स.) । व्यापंम व्दारा आज रविवार नौ जून को धमतरी शहर के पांच केन्द्रों में पीएटी-पीवीएटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ। इस परीक्षा में दर्ज 1801 परीक्षार्थी में 1045 ने परीक्षा दी। 756 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

पीएटी-पीवीएटी की प्रवेश परीक्षा पांच केन्द्रों में एक पॉली में सुबह नौ से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा के लिए कुल 1801 परीक्षार्थियों का नाम दर्ज था, जिसमें से 1045 ने परीक्षा दी। 756 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पीजी कॉलेज में 500 परीक्षार्थियों का नाम दर्ज था, जिसमें से 278 ने परीक्षा दी। 222 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह से एनआरएम शासकीय कन्या महाविद्यालय धमतरी में दर्ज 400 में से 181, शिवसिंह वर्मा शासकीय उमावि में दर्ज 246 में से 122 , डाॅ. शोभाराम देवांगन शासकीय उमावि में दर्ज 400 में से 328 एवं नत्थूजी जगताप नगर पालिक निगम उमावि में दर्ज 256 परीक्षार्थी में 192 ने परीक्षा दी। 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह से परीक्षा में दर्ज कुल 1801 परीक्षार्थी में से 1045 ने परीक्षा दी। 756 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की समन्वयक डॉ. श्रीदेवी चौबे थी। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर आरके कृपाल ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई है। जिला प्रशासन व्दारा उड़नदस्ता दल ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

हिंदुस्थान समाचार / रोशन / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story