राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप, धमतरी को मिले तीन मेडल

WhatsApp Channel Join Now
राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप, धमतरी को मिले तीन मेडल


धमतरी , 13 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ द्वारा रायगढ़ में 20वें छत्तीसगढ़ प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन पांच से सात जुलाई तक किया गया, जिसमें धमतरी जिला के 10 खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में धमतरी को तीन मेडल प्राप्त हुए। संबलपुर से सीनियर वर्ग 58 किलो ग्राम में विवेक मैत्रेय ने अपने प्रतिद्वंदी किशन कश्यप को हराकर फाइनल में पहुंचे और द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। कैडेट वर्ग में ईशान देवांगन ने अपने सभी प्रतिद्वंदी हराकर फाइनल में जगह बनाई तथा सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसी प्रकार धमतरी की नम्रता ने 55 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। खिलाड़ियों की इस सफलता पर धमतरी ताईक्वांडो संघ के अध्यक्ष अजय बाबर, सचिव ओंकार लाल पटेल, प्राचार्य शैलेंद्र तरार, सरपंच राजेश चंद्राकर, तारेंद्र चंद्राकर, भरत लाल धुर्रू, ध्रुव, चुन्नू ध्रुव, सेवक राम चंद्रवंशी व क्षेत्रवासियों ने बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story