तेज वर्षा से धमतरी शहर हुआ तरबतर

WhatsApp Channel Join Now
तेज वर्षा से धमतरी शहर हुआ तरबतर


धमतरी, 20 जुलाई (हि.स.)।शहर में 20 जुलाई को जमकर वर्षा हुई। शाम छह बजे से वर्षा शुरू हुई तो रूक-रूककर रात नौ बजे तक होती ही रही। अच्छी वर्षा होने से अब खेती-किसानी के कार्यों में तेजी आने के आसार हैं। गली-मोहल्ला व सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया। वर्षा होते तक शहर व आसपास क्षेत्रों में वाहनों व लोगों की आवाजाही प्रभावित रही।

वर्षा से गली-मोहल्ला व सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया। शहर के आमापारा, शिव चौक गली, देवश्री टाकिज रोड, बस स्टैंड, रामपुर वार्ड, ब्रम्हचौक समेत कई निचली बस्तियों में पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर की निचली बस्ती स्टेशनपारा, बठेनापारा वार्ड समेत कई अन्य गलियों में पानी भरने से वार्डवासियों की परेशानी बढ़ गई। तेज वर्षा होने से किसानों ने राहत की सांस ली है। अब खेत-खलिहानों में पानी भर गया। किसानी कार्य में अब तेजी आएगी। वहीं गिरे भूजल स्तर में भी सुधार होने की संभावना है। शहर की निकासी नालियों में तेजी से वर्षा जल का बहाव हो रहा है। कई निकासी नाली जाम है, जिसके चलते पानी सड़क तक बह रहा है। यदि इसी तरह से वर्षा होती रही तो लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story