जिले के अमृत सरोवरों में 15 अगस्त को लहराएगा तिरंगा, मनेगा उत्सव
धमतरी, 10 अगस्त (हि.स.)।देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण कर उनकी स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के जिले के अमृत सरोवरों में 15 अगस्त को विशेष उत्सव मनाया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक अमृत सरोवर स्थल पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन कर उपस्थितजन राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रध्वज को सलामी देंगे।
ग्रामीण समूह में तिरंगा जुलूस यात्रा निकालकर गांव की मुख्य सड़कों को कवर करते हुए अमृत सरोवर स्थल पर ही समाप्त करेंगे। स्कूली बच्चे और समुदाय देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और इस दिन को स्थायी प्रभाव के साथ मनाने के लिए पौधरोपण अभियान की शुरूआत करेंगे। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने तथा स्वच्छ और हरित सार्वजनिक स्थानों को बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए विशेष रूप से अमृत सरोवर स्थलों के आसपास सफाई अभियान में स्थानीय समुदाय को शामिल करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा।
स्वच्छता को आत्मसात करते हुए प्रत्येक माह में कम से कम दो बार कचरा कलेक्शन के कार्यों के प्रति लोगों को जागरूक करने के संबंध में जानकारी साझा की जाएगी।इसी तरह प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, स्वतंत्रता दिवस के महत्व और पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के महत्व को लेकर कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्वतंत्रता दिवस के दिन अमृत सरोवर स्थल पर ग्राम पंचायत, स्कूल, कॉलेज, एसएचजी, सामुदायिक समूह अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से करने विकासखंड धमतरी, कुरुद, मगरलोड, नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारियाें ने अधीनस्थों को निर्देशित किया है। अमृत सरोवर स्थलों पर आयोजित गतिविधियों की तैयारी में ग्राम प्रमुख भी जुटे हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।