जेल महानिदेशक ने जिला जेल दंतेवाड़ा का किया आकस्मिक निरीक्षण
दंतेवाड़ा, 25 अप्रेल(हि.स.)। महानिदेशक, मुख्यालय जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं छग., राजेश मिश्रा, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गौरव राय के द्वारा जिला जेल का संयुक्त रूप से आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल जगदलपुर आरआर राय एवं जेल अधीक्षक जीएस.शोरी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान जेल महानिदेशक द्वारा बंदी बैरकों, पाठशाला, जेल अस्पताल, स्कूल, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, पुस्तकालय, प्रिजन कॉलिंग सिस्टम, बंदियों को प्रदाय किये जा रहे रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं शासन द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे अन्य सुविधाओं का जायजा लेकर बंदियों से भोजन व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन एवं बंदियों के प्रकरणों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी लिया गया। मौके पर उन्होंने कम्प्यूटर एवं अन्य कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बंदियों से प्रशिक्षण एवं उपलब्ध कराये गये सुविधाओं के संबंध में पूछा।
इसके अलावा उनके द्वारा सभी बंदियों से उनके प्रकरण की पैरवी करने के लिए अधिवक्ताओं की नियुक्ति के संबंध में भी जानना चाहा। पुलिस महानिदेशक ने जेल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जेल में परिरुद्ध बंदियों हेतु अल्प अवधि वाले स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु कार्य योजना बनाकर प्रशिक्षण प्रदाय करें।
निरीक्षण के दौरान विचाराधीन बंदी मोहम्मद कुर्बान, गतिकृष्ण पती, शिव कुजांम, गोलू नुनैर ने जेल महानिदेशक को अवगत कराया कि गवाहों के पेशी उपस्थित नही होने पर उनके प्रकरण के निराकरण में विलंब हो रहा है। इस पर जेल महानिदेशक द्वारा बंदियों से बातचीत कर उनके प्रकरणों, समस्याओं के नियमानुसार शीघ्र निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया गया। साथ ही उन्होंने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन कर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिये। इस दौरान जेल अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।