कोरबा के देवपहरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने आए युवक की डूबने से मौत

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा के देवपहरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने आए युवक की डूबने से मौत


कोरबा, 7 अक्टूबर (हि.स.)। कोरबा जिले के देवपहरी जलप्रपात में एक युवक की डूबने से आज मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, कुछ युवक पिकनिक मनाने आए थे, जिसमें से एक युवक गहरे पानी में जाने से डूब गया।

मृत युवक की पहचान 21 वर्षीय तारिक अनवर के रूप में हुई, जो दर्री थाना के पास का निवासी था। बताया जा रहा है कि तारिक को तैरना नहीं आता था, जिस वजह से उसकी डूबने से मौत हो गई।आसपास मौजूद लोगों ने पानी से युवक को बाहर निकाला, लेकिन वह बच नहीं पाया। लेमरु थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

देवपहरी जलप्रपात में हादसे का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी कई युवकों की डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे जलप्रपात में सावधानी से रहें और तैरना नहीं आता हो तो पानी में न जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story