बेमेतरा : ग्राम पतोरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित

बेमेतरा : ग्राम पतोरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
बेमेतरा : ग्राम पतोरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित


बेमेतरा, 27 दिसंबर (हि.स.)। बेरला जनपद पंचायत के ग्राम पतोरा में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू की गरिमामयी उपस्थिति में संचालित हुई, जिसमें आईईसी वैन का स्वागत किया गया एवं एलईडी में प्रधानमंत्री मोदी के संदेश का प्रसारण किया गया।

सभी विभागों की योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को प्रदान करने सभी विभागो के स्टाल के माध्यम से सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रीतम चंदेल, लता वर्मा,संध्या परगनिहा,मोहित साहू सरपंच पतोरा,मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा साहू, जिला पंचायत सदस्य राहुल टिकरिहा,समस्त पंच गण,जनप्रतिनिधि ,विभागीय अधिकारी सी ई ओ जनपद बेरला पिंकी मनहर, तहसीलदार बेरला मनोज गुप्ता एवं अन्य शासकीय कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story