विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्यमंत्री साय वर्चुअली होंगे शामिल
रायपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज(शनिवार ) शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ कर रहे हैं।इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वर्चुअली शामिल होंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से छत्तीसगढ़ के चार शहरी क्षेत्र और 70 ग्रामीण क्षेत्र जोड़े जाएंगे। चार शहरी क्षेत्र में और ग्रामीण क्षेत्रों में 70 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। केंद्रीय योजनाओं का लाभ देने कार्यक्रम स्थल पर कैंप आयोजित किए जाएंगे।सामान्य प्रशासन विभाग ने कलेक्टरों को मुख्य अतिथियों की सूची जारी की है।
वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर में इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
अरुण साव दोपहर 3 बजे मुंगेली नाका चौक में विकसित स्वदेशी मेला का अवलोकन करेंगे। फिर शात 7.30 बजे एसईसीएल मैदान में स्वदेशी मेला का अवलोकन करेंगे। इसके बाद 8.30 बजे एक निजि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। फिर बिलासपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।