देवांगन समाज ने विद्यारंभ संस्कार के साथ मां परमेश्वरी की निकाली शोभायात्रा
जगदलपुर, 14 फरवरी(हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर देवांगन समाज ने अपने इष्ट देवी मां परमेश्वरी की जयंती मनाई। इष्ट देवी मां परमेश्वरी की पूजा अनुंष्ठान कर छोटे बच्चों का विद्यारंभ संस्कार संपन्न किया गया।
पूजा अनुंष्ठान के बाद मां परमेश्वरी की शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चे एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान राजेन्द्र देवांगन, राम, दीपक , सपन देवांगन, खेम, हरीश चन्द्र, राजेश, कुदंन, अभिमन्यू, मुन्ना लाल, महेश, डॉ धर्मेद्र देवांगन, देवेन्द्र, वेदांत, सुषमा, सुनीता, बबीता, किरण, दमयन्ती, दयावती सहित बड़ी संख्या में देवांगन समाज के लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।