अंबिकापुर: पलका गांव में आवास दिवस का आयोजन, हितग्राहियों को मिली योजनाओं की विस्तृत जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
अंबिकापुर: पलका गांव में आवास दिवस का आयोजन, हितग्राहियों को मिली योजनाओं की विस्तृत जानकारी


अंबिकापुर: पलका गांव में आवास दिवस का आयोजन, हितग्राहियों को मिली योजनाओं की विस्तृत जानकारी


अंबिकापुर, 7 जनवरी (हि.स.)। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 7 तारीख को आयोजित किए जाने वाले आवास दिवस, रोजगार दिवस एवं चावल दिवस के तहत सरगुजा जिले के जनपद पंचायत उदयपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पलका सहित समस्त ग्राम पंचायतों में आवास दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को आवास निर्माण से जुड़ी आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

चौपाल के माध्यम से अधिकारियों ने हितग्राहियों को आवास निर्माण की किश्तों की प्रक्रिया, मनरेगा के अंतर्गत प्रावधानित 90 दिवस के रोजगार तथा निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण आवास निर्माण पूर्ण करने के संबंध में विस्तार से समझाया। ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि आवास निर्माण की प्रगति के अनुसार ही किश्तों का भुगतान किया जाएगा, इसलिए निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करना अनिवार्य है।

आवास दिवस के दौरान मनरेगा योजना के परिवर्तित स्वरूप ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार’ और आजीविका मिशन (ग्रामीण) की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई, ताकि वे इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने योजनाओं से जुड़ी शंकाओं का समाधान भी किया और हितग्राहियों को सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा निलेश जायसवाल, आवास समन्वयक, तकनीकी सहायक, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आवास हितग्राही सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। आवास दिवस के आयोजन से ग्रामीणों में शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी और समय पर आवास निर्माण पूर्ण करने को लेकर सकारात्मक वातावरण बना।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

Share this story