क्रूड ऑयल के दाम घटने के बावजूद आम जनता को राहत नहीं : कांग्रेस

क्रूड ऑयल के दाम घटने के बावजूद आम जनता को राहत नहीं : कांग्रेस
WhatsApp Channel Join Now
क्रूड ऑयल के दाम घटने के बावजूद आम जनता को राहत नहीं : कांग्रेस


रायपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय मार्केट में विगत तीन महीनों के भीतर ही लगभग 20 प्रतिशत गिरकर 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच चुका है, लेकिन इसका लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है।

उल्लेखनीय है कि जब अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल 109 डॉलर प्रति बैरल था, तब वर्तमान में लागू दरें तय की गई थी। विगत तीन महीनों में ही 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आने के बावजूद डीजल पेट्रोल के ग्राहकों से वही कीमत वसूल कर केंद्र सरकार और पेट्रोलियम कंपनियां जनता के जेब में डकैती डालकर अपना मुनाफा वसूल रहे हैं।

सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार के दौरान डीजल पर मात्र तीन रुपया 54 पैसा प्रति लीटर की दर से सेंट्रल एक्साइज हुआ करता था, जिसे केंद्र सरकार ने 31 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने के बाद वर्तमान में भी लगभग 27 रुपये प्रति लिटर की दर वसूल रही है। केंद्र सरकार के 10 गुना मुनाफाखोरी के चलते हैं आज डीजल पेट्रोल 100 के आसपास है, जबकि क्रूड ऑयल का दाम 2014 की तुलना में लगभग आधे दर पर है। लेकिन इसका लाभ आम जनता के बजाय केंद्र सरकार और पेट्रोलियम उत्पादक कंपनियां के खजाने में जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story