रायपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई मतदाता जागरुकता की शपथ
- तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए नागरिक
रायपुर, 31 मार्च (हि. स.)। लोकसभा निर्वाचन के तहत आज रविवार को तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों नागरिक शामिल हुए। सभी नागरिकों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे ने मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने की अपील भी की। इस अवसर पर रायपुर के तहसीलदार कोसमा और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।