उपमुख्यमंत्री शर्मा ने बीती देर शाम विधायक लखमा के स्वास्थ्य की ली जानकारी
रायपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार की देर शाम रायपुर के एमएमआई अस्पताल पहुंचकर वहां उपचार के लिए भर्ती कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लखमा को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा उनसे मिलने तत्काल अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से विधायक कवासी लखमा के इलाज की जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने लखमा को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।