उप मुख्यमंत्री साव आज ओड़िशा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
रायपुर , 12 जून (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज बुधवार को ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में वहां के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वे 12 जून को सवेरे 10:20 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ विमान से रायपुर से भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे। वे सवेरे 11:20 बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे। श्री साव शाम चार बजे भुवनेश्वर के जनता मैदान में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वे शाम पौने आठ बजे भुवनेश्वर से विमान द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे रात पौने नौ बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।