उप मुख्यमंत्री साव ने में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के थीम सांग को लॉन्च किया

WhatsApp Channel Join Now
उप मुख्यमंत्री साव ने में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के थीम सांग को लॉन्च किया


रायपुर 24 सितंबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज मंगलवार काे रायपुर के सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ में 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के थीम सांग को लॉन्च किया। इस सांग में 'स्वच्छता परमो धर्म:' को रेखांकित करते हुए लोगों को स्वच्छता और इसमें जनभागीदारी बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया है।

उल्लेखनीय है कि शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने राज्य के सभी नगरीय निकायों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' की थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story