उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का बेमेतरा प्रवास के दौरान भव्य स्वागत
रायपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का बेमेतरा प्रवास के दौरान शनिवार को भव्य स्वागत किया गया।जगह-जगह भाजपा के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। भाजपा के किसान नेता योगेश तिवारी और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा सहित कार्यकर्त्ताओं ने फूल माला से भव्य स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को लड्डूओं से तोला गया ।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद नई सरकार ने पहली कैबिनेट के पहले प्रस्ताव के रूप में 18 लाख गरीबों के आवास को स्वीकृति दी है । पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने उसे रोक रखा था ।उन्होंने कहा कि
18 लाख गरीब परिवारों के लिए आवास प्रारंभ भी होगा और साल डेढ़ साल के अंतर्गत पूरे 18 लाख आवास बने मिलेंगे।
धान के समर्थन मूल्य पर कहा विजय शर्मा ने कहा कि इस सत्र में जो किसान धान बेच रहे हैं उनका 31 सौ के दर पर भाव मिलेगा ।भाजपा ने जो वादा किया है वह पूरा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।