दिवंगत आत्माओं की शांति एवं सदगति के लिए की गई श्रद्धांजलि सभा
धमतरी , 3 सितंबर (हि.स.)।सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर गायत्री परिवार मुजगहन द्वारा गांव एवं परिवार के दिवंगत आत्माओं की शांति एवं सदगति के लिए श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रज्ञा पीठ मुजगहन के संरक्षक आचार्य धनवंतरी नाग द्वारा पवित्र वेद मंत्रों के साथ 33 करोड़ देवी देवताओं का आह्वान कर दीप यज्ञ द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कराया गया।
उपस्थित सभी परिजनों द्वारा 24 दीप प्रज्ज्वलित कर 12 बार गायत्री मंत्र एवं पांच बार महामृत्युंजय मंत्र से भाव भरा प्रार्थना करते हुए अपने परिवारों के साथ गांव के खुशहाली एवं सुख शान्ति के लिए भगवान से भाव भरा प्रार्थना किया गया। प्रार्थना सभा में प्रमुख रूप से प्रज्ञा पीठ मुजगहन के संरक्षक धनवंतरी नाग, जिला समन्वयक दिलीप नाग, संचालक राधेश्याम साहू, अध्यक्ष भागवत सिन्हा, उपाध्यक्ष लाला राम साहू , वरिष्ठ परिजन जनक नेताम,पुनवा राम साहू, धर्मेंद्र साहू, गोविंद सिन्हा, संतराम साहू, नारायण सेन, सिद्धार्थ साहू उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।