शराबी प्रधानपाठक व शिक्षक को डीईओ ने किया निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
शराबी प्रधानपाठक व शिक्षक को डीईओ ने किया निलंबित


धमतरी, 6 अगस्त (हि.स.)। शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने वाले प्रधान पाठक और एक शिक्षक को डीईओ टीआर जगदल्ले ने निलंबित कर दिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले से मिली जानकारी के अनुसार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मगरलोड़ से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय प्राथमिक शाला छिपली के प्रधानपाठक वेद प्रकाश साहू को निलंबित कर दिया है। उसके विरूद्ध शराब सेवन कर विद्यालय आने, कर्तव्य पर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने की शिकायत प्राप्त हुई हैै। पूर्व में भी शराब सेवन कर विद्यालय आने की शिकायत पर निलंबित हो चुका है।

प्रधानपाठक वेदप्रकाश साहू ने भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति नही करने शपथ पत्र प्रस्तुत किया था, तब उन्हें निलंबन से बहाल कर शासकीय प्राथमिक शाला छिपली में पदस्थ किया गया था, लेकिन व्यवहार में सुधार नहीं आने पर पुन: निलंबित किया गया है। इसी तरह 23 जुलाई को तहसीलदार मगरलोड़ के औचक विद्यालय निरीक्षण के दौरान पीतम राम कंवर सहायक शिक्षक (एलबी) शासकीय प्राथमिक शाला सोनेवारा मगरलोड क्लासरूम में नशे की हालत में मिला था। छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने पीतम राम कंवर के प्रतिदिन शराब पीकर विद्यालय आने एवं अध्यापन कार्य नही कराने की पुष्टि की थी। इसे लेकर शिक्षक पीतम राम कंवर का को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। दोनों प्रकरण में विभागीय जांच के लिए लक्ष्मणराव मगर सहायक संचालक को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story