80 से 85 वर्ष के बुजुर्ग मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा से वंचित करना निंदनीय : कांग्रेस

WhatsApp Channel Join Now
80 से 85 वर्ष के बुजुर्ग मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा से वंचित करना निंदनीय : कांग्रेस


रायपुर, 6 मार्च (हि.स.)। डाक मतपत्र संबंधी नए संशोधन पर आपत्ति दर्ज करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के अधिकार से वंचित करने का षड्यंत्र रचा गया है। भाजपा के षडयंत्रों के चलते ही आगामी लोकसभा चुनाव में 80 से 85 वर्ष की आयु के मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा से वंचित कर दिया गया है।

नए नियम के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव में अब केवल 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को ही डाक मतपत्र से मतदान करने की पात्रता होगी। समय के साथ सुविधा पढ़नी चाहिए थी, अपेक्षा थी की 80 से घटाकर 75 वर्ष के बुजुर्गों को भी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी आनी चाहिए थी, लेकिन हुआ उल्टा 80 से बढ़ाकर डाक मतपत्र की सुविधा के लिए पात्रता 85 वर्ष करना बुजुर्ग मतदाताओं से अन्याय है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि बुजुर्ग नागरिकों के आय का प्रमुख स्रोत उनके बचत पर मिलने वाला ब्याज होता है। विभिन्न तरह के बचत और फिक्स डिपॉजिट पर केंद्र सरकार आने के बाद लगातार कटौती की गयी है। रेल किराए पर बुजुर्गों को जो सब्सिडी मिलती थी, केंद्र सरकार ने उसको भी खत्म कर दिया है और अब 80 से 85 वर्ष के बुजुर्ग मतदाताओं को डाक मत पत्र के माध्यम से मिलने वाले मतदान के अधिकार से वंचित करना बुजुर्गो के प्रति अन्याय है। जन आक्रोश और एंटी इनकंबेंसी से घबराई केंद्र सरकार देश के बुजुर्गों को मतदान के अधिकार से वंचित करना चाहती है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि डाक मतपत्र की सुविधा के लिए पात्रता 85 वर्ष से घटाकर 75 वर्ष किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story