जगदलपुर : प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों का प्रदर्शन कांग्रेस की विदाई का शंखनाद है : केदार कश्यप



भाजपा वचन देती है कि 2023 में भाजपा की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री आवास देने के दस्तावेज पर पहला हस्ताक्षर करेंगे

जगदलपुर, 17 मार्च (हि.स.)। भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों द्वारा किया गया यह प्रदर्शन कांग्रेस की विदाई का शंखनाद है, बेहद साहस पूर्ण प्रदर्शन के लिए हम प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं का कोटि-कोटि अभिनंदन करते हैं।

भाजपा प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को यह विश्वास दिलाती है कि 15 मार्च को जिस प्रकार आप अपने अधिकार के लिए इस झूठी सरकार के सामने सीना तान कर खड़े रहे, आपको आपका अधिकार दिलाते तक भाजपा आपके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा वचन देती है कि 2023 में भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री के शपथ लेने के बाद अपने आवास बाद में जाएंगे। पहले आपको प्रधानमंत्री आवास देने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेंगे।

केदार कश्यप ने कहा कि मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के आयोजन में इतिहास रचा है। कांग्रेस की बहरी सरकार के समक्ष जनता ने एक ऐसा बड़ा धमाका कर दिया है, जिसकी गूंज कांग्रेस के नेताओं को हमेशा सुनाई देती रहेगी। उन्होंने कहा कि गरीबों के मकान छीनने वाली कांग्रेस सरकार ने तमाम असंवैधानिक तरीके अपनाए, जगह-जगह जनता का रास्ता रोकने के लिए बड़े-बड़े प्रबंध किए, लेकिन जनता का शोषण करने वाली इस कांग्रेस सरकार के सारे प्रबंध जनता ने ध्वस्त कर दिए। यह जनता अब अपना अधिकार मांगने सडक़ों पर आ चुकी है और अब कांग्रेस को विदा करके ही चैन की सांस लेगी।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस सरकार ने हितग्राहियों के साथ बर्बरता की है लाठीचार्ज किया है, यहां तक कि आंसू गैस के नाम पर बम भी फेके हैं, यह बेहद कायरता पूर्ण कदम है। भूपेश सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं से इतना भयभीत हो गई है कि बस्तर क्षेत्र में टारगेट किलिंग करवा रही है, धर्मांतरण का विरोध करने पर झूठे मामले बनाकर जेल में डाल रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक मामले होने के बावजूद जिला बदर की कार्रवाई कर रही है। कल के आंदोलन में पुलिस द्वारा आंसू गैस के नाम पर जो विस्फोटक बम फेंके गए उसमें भारतीय जनता पार्टी के बेमेतरा जिले के केशव साहू नाम का कार्यकर्ता बुरी तरह झुलस गया है और अस्पताल में इलाज करवा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story