हसदेव में अंधाधुंध पेड़ कटाई पर रोक की मांग, भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

हसदेव में अंधाधुंध पेड़ कटाई पर रोक की मांग, भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
हसदेव में अंधाधुंध पेड़ कटाई पर रोक की मांग, भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन


धमतरी, 18 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा संभाग के अंतर्गत हसदेव अरण्य के जंगल में हो रहे अंधाधुंध पेड़ों की कटाई पर अलग-अलग संगठनों द्वारा विरोध जताया जा रहा है। इसे लेकर 18 जनवरी को भीम आर्मी भारत एकता मिशन संस्था ने कटाई का विरोध करते हुए गांधी मैदान के पास केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

भीम आर्मी भारत एकता मिशन संस्था के सदस्य प्रकाश लहरे, हेमराज अंसारी, भूपेन्द्र कुरें, लोकेश बघेल, सोहन बंजारे, प्रदीप ठाकुर ने बताया कि कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर जिले में एक लाख 70 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फैले हसदेव अरण्य के जंगलों से कोल ब्लाक के नाम पर पेड़ों की कटाई की जा रही है। इससे वहां निवासरत आदिवासियों पर व्यवस्थापन का खतरा मंडरा रहा है। मिनी माता बांगो डेम की वजह से जांजगीर चांपा एवं सक्ति जिले में लाखों एकड़ सिंचित होती है। वहां भी संकट होने लगा है। जिलाध्यक्ष चंद्रकांत कुर्रे, विकास लहरे ने बताया कि जंगल में हो रही कटाई का विरोध करते हैं। केंद्र और राज्य सरकार से इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। यदि रोक नहीं लगाई जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। नारेबाजी के बाद राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story