अवैध कब्जा हटाने की मांग, अंवरी के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट
धमतरी, 31 मई (हि.स.)। श्मशान घाट, तालाब और डबरी के सीमांकन की मांग को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर शीघ्र सीमांकन करने की गुहार लगाई है, ताकि गांव में हुए अवैध कब्जा को रोका जा सके। क्योंकि कुछ लोग गांव के श्मशान घाट के पास अवैध ढंग से कब्जा करने लगा है, इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्राम पंचायत अंवरी के सरपंच पुनेश्वर साहू, परमानंद, गोमती बाई, पुनिया बाई, दुलारी बाई, सुनीता बाई, कोमल राम आदि 31 मई को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां कलेक्टर नम्रता गांधी से मिलकर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत अंवरी के शासकीय भूमि पर धड़ल्ले से अवैध कब्जा हो रहा है। गांव के शमशान घाट, गड़रिया डबरी और बांधा तालाब के आसपास शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर रोकथाम के लिए भरसक प्रयास किया गया, लेकिन कब्जाधारी कब्जा छोड़ने तैयार नहीं है। ऐसे में अवैध कब्जाधारियों के कारण गांव की शांति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब से लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगी है, तब से गांव में अवैध कब्जाधारियों की बाढ़ आ गई है। जहां भी शासकीय जमीन है, वहां लोग कब्जा करने के लिए बांस-बल्ली और नींव डाल दिया है। ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद कलेक्टर नम्रता गांधी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीण जागेश्वर, दिलीप कुमार ने बताया कि अवैध कब्जा की शिकायत कुरूद एसडीएम और बिरेझर चौकी प्रभारी से भी की है, लेकिन अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ। उनका कहना है कि यदि तत्काल अवैध कब्जाधारियों पर रोक लगाई नहीं गई तो गांव में विकास और निर्माण कार्य के लिए जगह नहीं बचेगा। वहीं भविष्य में ग्रामीणों को निस्तारी के लिए भी मुसीबत उठाना पड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।