कांकेर : मुठभेड़ के जांच दल में स्थानीय आदिवासियों को शामिल करने की मांग

कांकेर : मुठभेड़ के जांच दल में स्थानीय आदिवासियों को शामिल करने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : मुठभेड़ के जांच दल में स्थानीय आदिवासियों को शामिल करने की मांग


कांकेर, 23 नवंबर (हि.स.)। जिले के कोलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोमे के जंगल में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मारने का दावा किया था। जिस पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा बेचघाट में निष्पक्ष जांच करने के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था, जिला कलेक्टर ने गोमे के जंगल में हुए मुठभेड़ का दंडाधिकारी जांच का आदेश दिया है। वहीं आदेश के बाद सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सहदेव उसेंडी आदिवासी समाज के साथ बैठक कर गोमे के जंगल में हुए मुठभेड़ की दंडाधिकारी जांच दल के साथ स्थानीय आदिवासियों को शामिल करने का मांग किया है।

कोयलीबेड़ा में सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सहदेव उसेंडी ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गांव में अबुझमाड़िया समुदाय के दो आदिवासियों को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की वर्दी पहनाई और गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बवाल बढ़ता देख जिला प्रशासन ने आनन-फानन में दंडाधिकारी जांच के आदेश तो दे दिए हैं। लेकिन अब आदिवासी समाज इस जांच टीम में सर्व आदिवासी समाज के कोयलीबेड़ा इकाई, जिलास्तर और ब्लॉकस्तर के सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल करने की मांग उठाई है। ताकि जांच के बिंदुओं में पारदर्शिता बन सके। यह जांच अंतागढ़ एसडीम की अगुवाई में होगी और उन्हें 15 दिन के भीतर जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story