पन्द्रह किलोमीटर सफर कर जाना पड़ता है ग्राम पंचायत मुख्यालय
धमतरी, 12 अगस्त (हि.स.)।ग्राम पंचायत मुख्यालय जाने के लिए ग्रामीणों को आए दिन 15 किलोमीटर दूरी का सफर करना पड़ता है। परेशान ग्रामीण लंबे समय से शासन-प्रशासन से गुहार लगाकर भरारी को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की गुहार कर रहे हैं, लेकिन अब तक मांगे पूरी नहीं हुई है। पीड़ित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर भरारी को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
धमतरी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत भंवरमरा के आश्रित ग्राम भरारी है। इस गांव तक पहुंचने के लिए लोगों व ग्रामीणों को महानदी के दो किलोमीटर दूरी पुल पार कर जाना पड़ता है। शासन ने इस अकेला गांव को जोड़ने करोड़ों रुपये का पुल बनाया है, लेकिन इस गांव को मांग करने के सालों बाद भी स्वतंत्र ग्राम पंचायत का दर्जा नहीं दिया है। यही वजह है कि यह गांव विकास में पिछड़ा हुआ है।
ग्राम भरारी को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग लेकर ग्राम पटेल अर्जुन सिंह सोनकर, तुलाराम सोनकर, बेदराम निषाद, लिलेश्वर सोनकर, बेदराम यादव, नारायण निषाद आदि 12 अगस्त को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया है कि ग्राम भरारी ग्राम पंचायत भंवरमरा का आश्रित ग्राम है।भरारी के ग्रामीणों को ग्राम पंचायत मुख्यालय जाने के लिए आए दिन 15 किलोमीटर दूर सफर करना पड़ता है। साल के सिर्फ एक या दो माह ही नाला की ओर से दो किलोमीटर दूरी पार करने के बाद ही जाने को मिलता है, जबकि 10 माह 15 किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ता है। इससे ग्रामीणों को कई परेशानियां झेलना पड़ता है। बारिश के दिनों में तो कच्चे मार्ग होने के कारण परेशानी उठाना पड़ता है। उनके गांव पहुंचने के लिए तीन से चार मार्ग है, लेकिन सभी तरफ से जाने के लिए उन्हें 15 किलोमीटर दूर ही सफर करना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से भरारी को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की गुहार लगाई है। गांव की आबादी 800 से अधिक है। गांव में प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल संचालित है। ग्राम पंचायत बनने के बाद गांव में विकास होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।