कोण्डागांव: वनाधिकार पट्टा देने की मांग को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

कोण्डागांव, 17 मार्च (हि.स.)। शुक्रवार को सर्व पिछड़ावर्ग समाज कोण्डागांव जिलाध्यक्ष रितेश पटेल की अगुवाई में समाज प्रमुखों ने कलेक्टर कोण्डागांव दीपक सोनी से मुलाकात कर कोण्डागांव जिले मे निवासरत पिछड़ावर्ग समाज के लोगों के लंबित प्रकरणों का बिना टाल मटोल करे तत्काल वनाधिकार पट्टा दिए जाने की मांग रखी है। इस संबंध में जिलाध्यक्ष रितेश पटेल ने कहा कि, इससे पूर्व भी समाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन मे वन अधिकार पट्टा को जल्द देने की मांग रखी गयी थी, परन्तु जिला प्रशासन द्वारा पिछड़ावर्ग समाज के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जाता नजर आ रहा है। कलेक्टर से मुलाकात के दौरान संरक्षक सह प्रवक्ता नीलकंठ शार्दूल, कोषाध्यक्ष आईसी निषाद सहित भारी संख्या मे पिछड़ा वर्ग सामाज के लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।