धमतरी : राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे रोड समतलीकरण की मांग

धमतरी : राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे रोड समतलीकरण की मांग
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे रोड समतलीकरण की मांग


धमतरी, 9 मार्च (हि.स.)। धमतरी शहर से लगे ग्राम पंचायत श्यामतराई से लेकर अर्जुनी मोड़ तक रोड का नवीनीकरण किया गया है, इससे लोगों को काफी सहूलियत हो गई है। रोड के नवीनीकरण होने से सड़क की चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ गई। रोड किनारे समतलीकरण नहीं हो पाया इसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

ग्राम पंचायत श्यामतराई व राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के साथ अन्य स्थानों पर पूर्णतः समतलीकरण कारण नहीं किया गया है, इसके चलते वाहन चालक संतुलन बिगड़ने से रोड किनारे गिर रहे हैं। ग्राम पंचायत श्यामतराई के ग्रामीण अध्यक्ष टीकाराम साहू ने कहा कि नवीनीकरण होने से सड़क की चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ गई। रोड किनारे समतलीकरण नहीं हो पाया है। इसके चलते दुर्घटनाएं बढ़ गई है। लगभग महीने भर में 15 से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कृषि उपज मंडी से लेकर वनोपज जांच नाका के बीच रोड की उंचाई ज्यादा है। कुछ स्थानों पर पूर्णत: समतलीकरण नहीं हुआ है। इस क्षेत्र में अभी भी समतलीकरणनहीं हो पाया इसके कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। गांव के लोकेश कुमार साहू, कामता प्रसाद साहू, नीलकंठ साहू, आत्माराम साहू का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द रोड किनारे समतलीकरण किया जाना चाहिए। रोड के नवीकरण होने के बाद वाहनों की गति तेज हो गई है, ऐसे में जरा सी लापरवाही से बहुत बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। इसी गांव भीमदेव साहू, टेकराम साहू ने कहा कि जिस तेजी के साथ सड़क का निर्माण हुआ है उसी तेजी के साथ सड़क का समतलीकरण किया जाना चाहिए था, ताकि इस तरह की दुर्घटनाएं न हो सके। दिन ढलते ही यहां पर खतरा कई गुना बढ़ जाता है। मालूम हो कि ग्राम पंचायत श्यामतराई, चंदनबिरही, नवागांव सहित अन्य गांव से लोग काम के प्रतिदिन सुबह धमतरी शहर पहुंचते हैं। रात के समय लौटते हुए चार पहिया वाहनों की रोशनी से बचने सड़क किनारे उतरते समय कई साइकिल सवार गिर जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story