धमतरी : गर्मी बढ़ते ही मटकों की मांग बढ़ी
धमतरी, 22 अप्रैल (हि.स.)। गर्मी बढ़ते ही मटके व सुराही की मांग शुरू हो गई है। धमतरी शहर के चौक-चौराहों में कुम्हार मटके व मिट्टी के बर्तन बेच रहे हैं। धमतरी शहर के बाजार व चौक चौराहों में मटके व सुराही बेचते हुए कुम्हारों को देखा जा सकता है। शहर के कुम्हारों ने चिलचिलाती गर्मी से राहत देने के लिए कुम्हारों के लिए शेड युक्त स्थान बनाने की मांग की है ताकि कुम्हारों को सामान बेंचने में राहत मिल सके।
अप्रैल माह में तेज गर्मी से लोग हलकान हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही मटकों की मांग भी बढ़ गई है। फ्रिज, वाटर कूलर के जमाने में भी मटके व सुराही का शीतल जल पीने वालों की कमी नहीं है, क्योंकि इसका मीठा शीतल जल लोगों को खूब भाता है। गर्मी एकाएक बढ़ने लगी है। ऐसे में शीतल जल से प्यास बुझाने लोग अब मटके व सुराही खरीदने लगे हैं। इसकी धीरे धीरे मांग बढ़ने से विक्रेताओं के चेहरे खिले हुए हैं।
गर्मी को ध्यान में रख शहर में मिट्टी के बर्तन का बाजार भी सज गया है। यशोदा बाई कुंभकार, रमौतीन बाई कुंभकार ने बताया कि इन दिनो तेज गर्मी पड़ रही है। इसे ध्यान में रख लोगों द्वारा शीतल जल के लिए मिट्टी के मटके, सुराही सहित अन्य पात्र खरीदे जा रहे हैं। मटके से पानी पीने से होने वाले फायदे को समझने वाले मटकों का उपयोग पीढ़ी दर पीढ़ी करते आ रहे हैं। शंकर कुंभकार, सोहन कुंभकार ने बताया कि शहर में मटके व सुराही की कीमत साइज अनुसार 50 रुपये नग से लेकर 80 रुपये नग तक है। इसी तरह सुराही 40 रुपये से लेकर 60 रुपये तक है। लोग अपनी पसंद के अनुरूप खरीदी कर रहे हैं।
शासन करे सहयोग
धमतरी शहर के चौक-चौराहों में कुम्हार मटके व मिट्टी के बर्तन बेच रहे हैं। चिलचिलाती गर्मी के बीच सामान बेच रहे कुम्हारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनके लिए सामान विक्रय के लिए शेडयुक्त स्थान का अभाव बना हुआ लंबे समय से कुम्हार यहां शेडयुक्त स्थान बनाने की मांग कर रहे लेकिन अब तक यह नहीं बन पाया है। गगन कुंभकार, यशवंत कुंभकार व अन्य कुम्हारों ने कहा कि, मिट्टी से कई तरह के पात्र बनाना उनका पुश्तैनी कार्य है। लेकिन इस बार मटका, सुराही सहित अन्य पात्र बनाने में उपयोगी मिट्टी, लकड़ी, सहित अन्य सामाग्रियों में महंगाई की मार होने से लागत बढ़ गई है। इसलिए इसके दाम थोड़े बढ़ गए हैं। कुछ लोग लागत से भी कम दाम में मटका एवं सुराही की मांग करते है। इससे कभी-कभी उन्हें लागत निकाल पाना मुश्किल जान पड़ता है। सामान विक्रय व शेड युक्त स्थान बनाने में शासन सहयोग करे। सामान विक्रय के लिए शेडयुक्त स्थान का अभाव बना हुआ यदि यह बन जाता है तो राहत मिलेगी।
शेडयुक्त स्थान बनाने शासन को पत्र प्रेषित किया जाएगा
नगर निगम आयुक्त विनय कुमार पोयम ने कहा कि, कुम्हारों के लिए सामान विक्रय के लिए शेड युक्त स्थान निर्माण के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया जाएगा,ताकि कुम्हारों को राहत मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

