कांकेर : डीएमएफ घोटाला की जांच की मांग, जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन

कांकेर : डीएमएफ घोटाला की जांच की मांग, जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : डीएमएफ घोटाला की जांच की मांग, जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन


कांकेर, 30 जनवरी(हि.स.)। जिले के जनपद पंचायत दुर्गकोंदल के जनपद सदस्य देवेन्द्र टेकाम ने आरोप लगाते हुए कहा कि, पूर्व कांग्रेस सरकार एवं विधायक के संरक्षण में खनिज न्यास निधि राशि से 2 करोड़, 1 लाख, 22 हजार रूपये की सामाग्री खरीदी की गई, जिसमें जमकर बंदरबाट किया गया है। निम्न मानक के सामानों को तीन गुना अधिक दाम पर खरीदी की गई है। खरीदी के दौरान जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों को दूर रखा गया। जिसके विरोध में आज मंगलवार को जनपद अध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष सहित जनपद सदस्यो ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौपते हुए सम्बंधित के खिलाफ जांच करते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। उन्होने कार्यवाही नही होने की स्थिति में 06 फरवरी को उग्र जनआंदोलन करने की चेतावनी दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story