धमतरी : नकाबपोश असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

धमतरी : नकाबपोश असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : नकाबपोश असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग


धमतरी,28 नवंबर (हि.स.)। नकाबपोश असामाजिक तत्वों से लोग परेशान है, जो कभी भी दुकान व राह चलते लोगों को परेशान करते हैं। जान से मारने की धमकी देकर दहशत फैलाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पीड़ित समेत ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी तरह अनहोनी न हो।

रत्नाबांधा के सेलून व्यवसायी प्यारेलाल शांडिल्य, भीखम सिंह साहू समेत अन्य ग्रामीण व युवक 28 नवंबर को सिटी कोतवाली थाना पहुंचे। युवकों ने लिखित शिकायत करते बताया कि ग्राम रत्नाबांधा में नकाबपोश बदमाशों ने दहशत पैदा कर दिया है। प्यारेलाल शांडिल्य ने बताया कि उनके दुकान में रविवार को दोपहर 3.30 बजे तथा रात 10 बजे गांव के ही कुछ युवक पहुंचे और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। दुकान के दरवाजे को भी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने मुंह में स्कार्फ बांध रखा था। वहीं गांव के भीमख सिंह साहू के एक्टिवा वाहन में तोड़फोड़ किया। वहीं गांव के ही एक युवक अभिनव मिश्रा को भी रोककर धमकी दिया है। यह युवक अपने घर के पास पालतू कुत्ता को घुमाने के लिए निकाला था। हनुमान नगर के आसपास इस तरह की घटनाएं हो रही है, इससे दुकानदारों व ग्रामीणों में दहशत है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि यहां का माहौल शांत बना रहे। सिटी कोतवाली थाना में पुलिस अधिकारियों ने पीड़ितों को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story