तीन लाख से अधिक दीपों से जगमग हाेगा जगदलपुर का दलपत सागर , सात दिसम्बर को दीपोत्सव का आयाेजन
जगदलपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। दलपत सागर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 दिसम्बर को दीपोत्सव का आयाेजन किया जायेगा। इस दीपोत्सव के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर हरिस एस. ने शहर के समाजसेवी संस्था, स्वयंसेवी संस्था, सर्व समाज प्रमुखों, युवोदय की टीम और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की है कि तैयारी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं में सहयोग करें। इस दीपोत्सव में लगभग तीन लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किया जाएगा। इसके लिए दीपों, तेल और बाती की व्यवस्था हेतु कलेक्शन सेंटर, पार्किंग व्यवस्था, दलपत सागर परिसर में कार्यक्रम उपरांत सफाई सहित अन्य व्यवस्था में सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है। दीपों का संग्रहण हेतु सभी एसएलआरएम सेंटर और दलपत सागर को चिन्हांकित किया गया जहां पर नागरिक स्वेच्छा से दीप, तेल, बाती आदि प्रदान कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।