जंगल में मिला युवक का सड़ा-गला शव , जांच में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now
जंगल में मिला युवक का सड़ा-गला शव , जांच में जुटी पुलिस


गरियाबंद/रायपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। जिले के फिंगेश्वर थानांतर्गत गनियारी जंगल में साेमवार काे पिछले एक हफ्ते से गायब युवक का सड़ा-गला शव मिला है। लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार, आज सुबह पतोरा गांव के ग्रामीण जंगल में पुटू बीनने गए थे, तभी उन्होंने जंगल में एक सड़ा-गला लाश देखा, जिसकी सूचना फिंगेश्वर पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक हिरामन साहू की पत्नी नम्रता साहू ने करीब 20 दिन पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पत्नी ने बताया था कि उसका पति नशे की हालत में आए दिन मारपीट करता था। मामले में 31 अगस्त को शिकायत की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस की कार्रवाई के डर से हिरामन साहू घर से भाग गया था और बीते सोमवार से घर से लापता था। अब उसकी लाश संदिग्ध अवस्था में जंगल में पाई गई। हिरामन साहू की हत्या है या आत्महत्या, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story