चर्चित कोयला घोटाला : सौम्या चौरसिया की जमानत पर फैसला 16 को
रायपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में चर्चित कोयला घोटाले में सौम्या चौरसिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई रायपुर की विशेष अदालत में 16 अप्रैल यानी मंगलवार को होगी। सौम्या की जमानत 5 माह पहले सुप्रीम कोर्ट से खारिज हुई थी। उसके बाद सौम्या के वकीलों ने रायपुर में नए ग्राउंड के साथ जमानत अर्जी लगाई है। कोर्ट ने जमानत पर सुनवाई के बाद ईडी से जरूरी दस्तावेज तलब किए थे। सूत्रों के अनुसार ईडी ने ये दस्तावेज कोर्ट में जमा कर दिए हैं। कोयला घोटाले में फिलहाल सौम्या के अलावा कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के अलावा आईएएस समीर बिश्नोई और आईएएस रानू साहू भी जेल में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।